Aaj ka Mausam
राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में गर्म हवाओं यानी लू (Heat Wave) का असर दिखाई देने लगा है। अप्रैल का महिला शुरू होने से पहले ही तापमान (Temperature) में इतनी बढ़ोतरी हो गई है कि सुबह से ही उमस और गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल भीषण गर्मी का प्रकोप दिखाई देगा।
आज का मौसम कैसा रहेगा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. जो मौसम के औसतन तापमान से चार डिग्री ज्यादा है. वहीं, अगले पूरे सप्ताह के लिए IMD ने पूर्वानुमान में कहा कि अधिकतर दिनों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
आज का मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ तटीय आंध्र प्रदेश, केरल तथा तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।